सीतामढ़ी : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर डुमरा स्थित परेड मैदान में मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सुनील कुमार यादव ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम में जिले के अग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सभी बैंकों ने भाग लिया। इस दौरान 20 बैंकों ने 4646 लाभुकों को 112.12 करोड़ के लोग स्वीकृत किये। मौके पर ही ऋण का वितरण डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने किया।
मौके पर डीएम ने बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी बैंक ने उत्कृष्ट कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि बैंक सभी जरूरतमंदों को ससमय पूरी सहजता के साथ लोन उपलब्ध करवाया गया है।
इस मौके पर उन्होंने बैंकों से सीडी रेसियो बढ़ाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि लोग बैंकों में अपनी राशि जमा करते हैं, उसी के अनुपात में उन्हें अपनी आवश्यकता के लिए पूरी सहजता के साथ लोन मिलना चाहिये। इसे बैंक हर हाल में सुनिश्चित करें।
डीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की सभी योजनाओं को असहाय और गरीब लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने पूरी सहजता के साथ ससमय लोन देकर आर्थिक रूप से उनका उत्थान करने को कहा।
बाद में डीएम ने बैंकों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया। इससे पहले एलडीएम लाल बहादुर पासवान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले में बैंकिंग गतिविधयों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 21.68 करोड़, इंडियन बैंक द्वारा 14.68 करोड़,स्टेट बैंक द्वारा 14.18 करोड़ सहित विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 112.12 करोड़ रुपये के स्वीकृति कर उनका लाभार्थियों के बीच वितरित किया गया।
Be First to Comment