बगहा : पंचायत चुनाव को लेकर भारत -नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। यहां पर नदियों और जंगलों से होकर गुजरने वाले रास्तों को भी सील कर दिया गया है। इधर, यूपी की सीमा पर भी चेक पोस्ट बनाया गया है।
बता दें कि पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में बगहा दो प्रखंड की 25 पंचायतों में आज मतदान चल रहा है। यहां की सभी पंचायतों में दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा। नक्सल प्रभावित प्रखंड होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
चुनाव के दौरान जिला पुलिस के साथ एसटीएफ और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को भी कई इलाकों में तैनात किया गया है। जंगली इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च चल रहा है।
जानकारी हो कि बगहा प्रखंड दो यूपी और नेपाल से भी सटा हुआ है। इस कारण इसकी सीमाएं सील कर दी गई हैं। प्रखंड में 387 बूथों पर दो लाख तेरह हज़ार सैंतालीस मतदाता 2871 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। यहां के अधिकतर बूथ नक्सल प्रभावित और अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं।
Be First to Comment