Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी : अगेती बुआई के साथ बीजोपचार जरूर करें किसान

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय के मुरादपुर गांव स्थित संयुक्त कृषि भवन में आत्मा योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन डीडीसी तरनजीत सिंह और उप निदेशक डॉ राजेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने आत्मा योजना के तहत कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने की जरूरत है। इसमें कृषि कर्मियों की अहम भूमिका होगी।

कृषि विज्ञान के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामेश्वर प्रसाद ने रबी फसलों की नई परिजातियों व तकनीकों की जानकारी देते हुए कहा कि किसान अगेती बुवाई के साथ बीज उपचार जरूर करें, ताकि फसलों में कम से कम रोग व्याधि लग सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीसी तरनजीत सिंह ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार की सभी योजनाएं और तकनीकों की जानकारी समय समय पर पहुंचाने की जरूरत है।


उन्होंने कहा कि तिलहन व दलहन फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए कलस्टर एप्रोच माध्यम से किसानों को सभी प्रकार के उत्पादन व अनुदान का लाभ दिया जाएगा। अपने सम्बोधन के बाद डीडीसी ने कृषि भवन परिसर में पौधरोपण भी किया।

बताते चलें कि गत वर्ष जिले में लगभग 2.9 लाख मैट्रिक टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। इससे किसानों को अच्छी आमदनी हुई थी। इसी के मद्देनजर उत्पादन बढ़ाने और उन्नत किस्म की खेती को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *