छपरा : पद्मश्री अवार्ड से पुरष्कृत नगरा प्रखंड के तुजारपुर पंचायत के तुजारपुर गांव निवासी नाट्य कलाकार और भिखारी ठाकुर की टीम के एकमात्र बचे सदस्य रामचन्द्र मांझी को राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने उनके पैत्रिक आवास तुजारपुर में जाकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
बताते चलें कि जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा में कार्यक्रम के समापन के बाद सीधे श्री मोदी रामचन्द्र मांझी के गांव सड़क मार्ग से पहुंचे। वहां पर उन्हें अंग वस्त्र, नारियल, गमछा के साथ 21 हजार रूपये देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रत्येक कोने में सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत देश के कलाकार, कोरोनाकाल में काम करने वाले दैनिक कामगार सहित खिलाड़ियों, समाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने की मुहिम जारी रखी है।
इसी मुहिम के तहत आज भीखारी ठाकुर के नाट्यमण्डली के एकमात्र जीवित सदस्य को सम्मानित करने का मौका मिलने के साथ ही रामचन्द्र मांझी से भीखारी ठाकुर के जीवन काल के बारे में जानने का गौरव प्राप्त हुआ है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार में गरीब, दलित और पिछड़े इलाके से पहचान कर पद्मश्री से सम्मानित करने का काम किया जा रहा है। ऐसे लोगों को सम्मानित करने के काम केवल भाजपा सरकार ने ही किया है।
श्री मोदी इस यात्रा के दौरान कोरोना काल में हुई दो परिवारों के दो लोगों की मृत्यु होने के बाद उनके परिजनों से भेंट भी की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी श्री मोदी के साथ मौजूद थे।
Be First to Comment