छपरा : जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सीएसपी संचालक से हुई लूट की घटना का 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गयी राशि में से एक लाख 19 हज़ार 400 रुपये के साथ पासबुक और बैग बरामद कर लिया है। एक मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त की है।
जानकारी हो कि शुक्रवार की शाम पानापुर थाने के फकुली गांव के समीप धेनुकी गांव निवासी सीएसपी संचालक बबन साह स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान फकुली गांव के समीप बांसवाड़ी के पास घात लगा कर बैठे अपराधकर्मियों ने देसी कट्टा का भय दिखाकर चार लाख 58 हज़ार 900 रुपयों से भरा बैग छीन लिया गया था।
इस घटना के बाद सारण एसपी संतोष कुमार ने मामले के खुलासे के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया । विशेष दल ने तकनीक और अन्य सूचनाओं के आधार पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशो को गिरफ्तार करते हुए लूट की राशि के एक हिस्से को बरामद कर लिया है।
पकड़े गए अपराधियों में राकेश कुमार , रोहित कुमार, रॉकी कुमार एवं रणधीर कुमार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने अन्य साथियों का नाम भी उगला है, जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी और लूट की बची रकम की बरामदगी में जुटी हुई है।
Be First to Comment