राजधानी में चोरों की हिमाकत कुछ अधिक ही बढ़ गयी है। अब चोरों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के निजी आवास को अपना निशाना बनाया है।
मामला पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित कौटिल्य नगर का है, जहां काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के आवास में बीती देर रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है श्री झा फिलहाल दिल्ली में हैं। हालांकि, उनके परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे।
परिवार के सभी लोग रात करीब 11 बजे अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। इस दौरान श्री झा के कमरे को ही चोरों ने खंगाल दिया।
परिजनों ने बताया कि सुबह जब दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अंदर से बंद मिला। इसके बाद दरवाजे को धक्का मार कर तोड़ा गया तो पाया कि अलमीरा खुला है और कमरे का सामान बिखड़ा पड़ा है।
इस दौरान ड्यूटी में तैनात हाउस गार्ड को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि चोर चारदीवारी फांद कर और खिड़की का ग्रिल तोड़ कमरे में घुसे। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल एयरपोर्ट थाना की पुलिस चोरी के मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
Be First to Comment