सीतामढ़ी : किसान आंदोलन के समर्थन में बुलाये गये भारत बंद का सीतामढ़ी में खासा असर रहा। इसके समर्थन में कांग्रेस और राजद समेत सभी विपक्षी दलों ने सड़क पर उतर कर सरकार का विरोध जताया।
बंद के समर्थन में सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। उन्होंने सरकार के खिलापु जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार खेती-किसानी को निजी हाथों में सौंपना चाहती है, जिसे देश बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विरोध-प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीताराम झा, प्रमोद कुमार नील, अफ़रोज़ आलम, वैदेही शरण यादव, नीतीश कुमार, सतीश कुमार, मक़सूद आलम, मो. अब्दुल्लाह, उपेंद्र शर्मा, सरयुग साह, राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, निज़ामुद्दीन अंसारी, राहुल सिंह, अरुण कुमार, रंजीत कुमार, संजीव कुमार, मेराज अंसारी, सोनू कुमार, मो.अली राईन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
इधर, राजद नेताओं ने भी बंद के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और वाहनों का परिचालन बंद कराया। इस दौरान पूर्व सांसद अर्जुन राय भी शहर में मुस्तैद दिखे।
Be First to Comment