Press "Enter" to skip to content

बेतिया : लापता हेड कांस्टेबल का हरहा नदी में मिला श’व

बगहा पुलिस जिले के गोबरहिया थाना क्षेत्र के कमरछिनवा दोन और हाथी नाला के बीच से बीते मंगलवार से लापता एसएसबी 65वीं वाहिनी के हेड कांस्टेबल मो. असरफ का श’व हरहा नदी से काफी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला गया। जवान के साथ उसका हथियार और टोपी आदि भी खोज लिया गया है।

जवान की खोज के लिए एसएसबी और जिला पुलिस लगातार तीसरे दिन भी सर्च अभियान में जुटी रही। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बीचों बीच नेपाल की सीमा पर स्थित स्थल की भौगोलिक संरचना भी विषम है। इस वजह से एसएसबी और पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद काफी खोजबीन के बाद श’व को बरामद किया जा सका।

घटना से सम्बंध में बताया गया है कि करीब आधा दर्जन की संख्या में जवान जंगल से गुजर रहे थे। इनमें असरफ सबके पीछे चल रहा था। इसी बीच नदी में उसका पैर फिसल गया। इससे आशंका जतायी गयी कि डूबने से उसकी मौ’त हो गई है।

नदी से मिले श’व को सबसे पहले एसएसबी कैंप लाया गया। यहां से निजी वाहन से बगहा अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जवान जम्मू के राजौरी जिले के फलानी गांव निवासी गुलाम मोहम्मद के 36 वर्षीय पुत्र मो. असरफ था।


मालूम हो कि बुधवार को एनडीआरएफ दल ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया। लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी। साथ में मौजूद जवानों को उसके नदी में डूबने का शक था। हालांकि, जवान के साथियों के शक की वजह से गुरुवार को ऑक्सीजन सिलेंडर भी मंगाया गया। इसके सहयोग से एनडीआरएफ टीम के सदस्यों ने नदी के अंदर गोता लगाया। इस दौरान थोड़े प्रयास के बाद ही देर शाम उन्हें सफलता मिल गई।

पहाड़ के ठीक बगल में स्थित हरहा नदी में बरसात के कारण जलस्तर भी बढ़ गया था। एसएसबी जवान के श’व को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना जवान के घर भेज दी गयी है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *