शाहरुख़ ख़ान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर टेल बनी हालिया रिलीज़ फ़िल्म ‘कामयाब’ की सफलता के बाद एक बहुत गंभीर विषय पर फ़िल्म बनाने की तैयारी में है.
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख़ ख़ान का प्रोडक्शन हाउस अब मुजफ्फरपुर शेल्टर होम पर फ़िल्म बनाने जा रहा हैं. ये फ़िल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड होगी.
इस फ़िल्म की कहानी साल 2018 में बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम में लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण पर आधारित होगी. इस फ़िल्म को पुलकित डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले पुलकित ‘सुभाष चंद्र बोस’ और 2017 में आई फ़िल्म ‘मरून’ का निर्देशन कर चुके हैं.
इस रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलकित ने इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट उसी समय काम करना शुरू कर दिया था, जब ये मामला सामने आया था. फ़िल्म के लिए पुलकित ने काफी रिसर्च की है. ये फ़िल्म इसी साल रिलीज़ होगी. फ़िल्म की कास्ट की बात करें तो जल्द ही फ़िल्म के एक्टर्स को फाइनल किया जाएगा.
ये मामला मुंबई के टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) की रिपोर्ट के बाद सामने आया था. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि बालिका गृह में करीब 40 से ज़्यादा बच्चियों के साथ यौन शोषण किया गया था. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चियों के साथ कर्मचारी भी गलत काम कर रहे थे. इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि बिहार सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारी भी बच्चियों के साथ गलत काम में संलिप्त थे.
मामला सामने आने पर मेडिकल टेस्ट में तकरीबन 34 बच्चियों के यौन शोषण की पुष्टि हुई थी. सुनवाई के दौरान पीड़ितों ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें नशीला दवाएं देने के साथ मारा-पीटा जाता था, फिर उनके साथ जबरन यौन शोषण किया जाता था.
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम केस में 11 फ़रवरी को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने दोषी ब्रजेश ठाकुर समेत दूसरे आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी.
Source: asiavillenews
Be First to Comment