सीतामढ़ी। जिले के बैरगीनिया प्रखंड के व भारत नेपाल सीमा से सटे नूनिया टोला रहने वाले दो युवक की मौ’त पानी से भड़े गड्ढे में डूबने से हो गई।
इस हादसे की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर देखने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
घटना को लेकर मृत’क के परिवार में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन की टीम ने तैरते शव को पानी से बाहर निकाला। सूत्रों की मानें तो बलुआ टोला निवासी 24 वर्षीय युवक मुन्ना दास और दूसरा 25 वर्षीय युवक शंकर महतो है।
उक्त दोनों युवक बीती शाम यानी बुधवार को नेपाल में आयोजित मेला देखने गया था। रात्रि मे घर लौटने के क्रम में अंधेरे में पानी से भरे गड्ढे को पर कर रहा था इसी क्रम में दोनों का संतुलन बिगड़ा और दोनों डूब गए। और परिजन उसका घर पर इंतजार कर रहे थे।
इधर, सीमा से सटे इलाके के लोग सुबह स्वास्थ्य लाभ के लिए टहल रहे थे, इनकी नजर गड्ढे में तैरते ला’श पर पड़ी। धीरे-धीरे खबर पूरे इलाके में फैल गई। जिसे देखने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इसी दौरान ग्रामीणों ने पानी में तैरते श’व की पहचान की। जिसकी सूचना बैरगीनिया वार्ड नम्बर 15 के बलुआ टोल निवासी रमेश दास को दी। सूचना मिलते ही मृ’तक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Be First to Comment