समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में गुरुवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने की। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि इस बार बेगूसराय जिले में लक्ष्य से ज्यादा धान की रोपनी की रिपोर्ट की गई है। जिसकी जांच का आदेश दिया गया है कि सही में धान की रोपनी हुई है या रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी है।
इसके साथ ही बाढ़ और जलजमाव से किसानों की फसल बर्बाद हुई है उसकी रिपोर्ट मुआवजे के लिए सरकार को भेजी गई है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में कुछ शिकायतें आई है उसके समाधान के लिए निर्देश दिए गए हैं। किसानों के लिए चलने वाली कई योजनाओं की समीक्षा की गई और उसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Be First to Comment