सीतामढ़ी में सीबीएसई बोडी की दसवीं की परीक्षा में कम अंक आने पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंेने स्कूल प्रबंधन पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। नाराज़ छात्रों और अभिभावकों ने मुख्यालय के सिमारा गांव स्थित सेंट्रल स्कूल और शहर के बसबारिया गांव स्थित सरस्वती विधा मंदिर स्कूलों में जमकर हंगाम किया।
आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के प्रवन्धक और शिक्षकों पर परीक्षा में धांधली का आरोप लगते हुए प्राचार्य के बिरुद्ध नारेबाजी की। अभिभावकों ने भी परीक्षा में अच्छे नंबर देने के एवज पैसे मांगे जाने का आरोप लगाया और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
अभिभावकों और छात्रों का कहना था कि परीक्षा में बड़ी धांधली हुई है। छात्रोंओ को 52 % ही नंबर आये हैं। ऐसे में किसी अच्छे कॉलेज में उनका नामांकन कैसे हो पाएगा।
छात्रों ने स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि अच्छे नंबर के लिए पैसे की मांग की गयी, पैसे नहीं देने वाले छात्रों को ही कम अंक आये हैं।
इतना ही नहीं, सिमरा स्थित सेंट्रल स्कूल परिसर में एक महिला अभिभावक ने रोते हुए कहा कि स्कूल के प्राचार्य ने उनसे फोन पर अच्छे नंबर देने के एवज में मोटी रकम देने की मांग की थी। देसा नहीं करने पर उनके बेटे को कम अंक दिये गये। जबकि मेरा बेटा पढ़ाई-लिखाई अव्वल है। अब हालात यह है कि वह सुसाइट कर लेने बात कह रहा है।
इधर, सेन्ट्रल स्कूल के सहायक प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा कि प्राचार्य उपस्थित नहीं हैं। इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जायेगा ताकि वच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।
Be First to Comment