Press "Enter" to skip to content

इस बक़रीद मस्जिदों में नहीं, घर पर ही पढ़ी जायेगी नमाज़, श्रावणी मेला पर भी पाबंदी

पटना बकरीद (Bakrid) को लेकर पटना (Patna) के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक और तमामपदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की। बैठक के बाद निर्देश जारी करते हुए डीएम ने बताया कि कोविड की गाइडलाइन का पालनकरते हुए बकरीद की नमाज (Namaz) सिर्फ घरों में ही पढ़ी जा सकती है। किसी भी ईदगाह या मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजतनहीं होगी। बकरीद के मौके पर किसी भी सार्वजानिक समारोह पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। सभी SDO, BDO और CO कोनिर्देश जारी करते हुए थाना और अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक कर तमाम दिशा निर्देशों को बताने का निर्देश दिया।

अफ़वाहें फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पर्व के अवसर पर अफवाह फैलाने वाले तथा सामाजिक सद्भाव भंग करने वालेअसामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी नेसभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपनेअपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहने को कहा है। थानों कोसक्रिय एवं तत्पर कर भ्रमणशील रखने एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया ताकि किसी भी जगह पर अप्रिय घटना हो।इसके लिए पूरी एहतियात एवं सुरक्षात्मक उपाय रखने का निर्देश दिया गया है.

श्रावणी मेला का नहीं होगा आयोजन

बकरीद के साथ सावन में लगने वाले श्रावणी मेला पर भी पाबंदी लगा दी गई है। कोविड नियमों के तहत किसी भी सार्वजनिक मेलाया समारोह पर पाबंदी रहेगी। साथ ही मंदिरों में कांवर ले जाने पर भी रोक लगाई गई है। मंदिरों में पहली सोमवारी से ही सुरक्षा केपुख्ता इंतजाम करने का निर्देश किया है।

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from ReligionMore posts in Religion »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *