सोशल मीडिया पर पिछले तीन दिनों से अमूल्या लियोना चर्चा में हैं. कर्नाटक के चिकमंगलूर की रहने वाली अमूल्या ने ‘संविधान बचाओ’ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में तीन बार ‘‘पाकिस्तान जिंदाबाद’’ के नारे लगाए थे. इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे. सोशल मीडिया में अमूल्या के भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद उसे रा’जद्रोह के आरो’प में गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने अमूल्या को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जानें कौन हैं अमूल्या लियोन
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव 19 साल की अमूल्या लियोन बेंगलुरु के एक कॉलेज से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही हैं. ऑनर्स की छात्रा चिकमंगलूर जिले के कोप्पा गांव की रहने वाली हैं. नागरिकता संशोदन कानून (CAA) के खिलाफ बेंगलुरु में हो रहे प्रदर्शनों में अमूल्या लगातार हिस्सा ले रही हैं. अमूल्या ने अपने भाषणों के चलते जल्द ही सोशल मीडिया में छा गईं. फेसबुक पर अमूल्या को 6 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने सेंट नॉर्बर्ट सीबीएसई स्कूल, क्राइस्ट स्कूल मनीपाल और सेंट जोसेफ स्कूल कोप्पा में भी पढ़ाई की है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, अमूल्या ने 16 फरवरी को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था. उसके दोस्तों का दावा है कि नागरिकता संशोधन कानून के वि’रोध में हुई रैली का सही भाषण है. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार, फेसबुक पर 16 फरवरी की एक पोस्ट जो अमूल्या की बताई जाती है, उसमें कई पड़ोसी देशों के लिए उसने ‘जिंदाबाद’ लिखा है।
हिन्दी में भाषण
हिन्दुस्तान जिंदाबाद
पाकिस्तान जिंदाबाद
बांग्लादेश जिंदाबाद
श्रीलंका जिंदाबाद
नेपाल जिंदाबाद
अफगानिस्तान जिंदाबाद
चीन जिंदाबाद
भूटान जिंदाबाद
सभी देश जिंदाबाद
रा’जद्रोह के आरोप में जेल
अमूल्या लियोन को राजद्रो’ह के आ’रोप में 14 दिनों के लिए न्या’यिक हिरा’सत में भेज दिया गया है. कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि फेसबुक पर युवती के पोस्ट समेत सभी कोणों से जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि उसके पीछे कौन सा संगठन है. वहीं बेंगलुरु शहर पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा, ‘‘कहीं कोई बयान देना अलग बता है, लेकिन किसी को समारोह के मंच पर बुलाना और विभाजनकारी बयान दिलवाना, क्या यह सही है?’’ उन्होंने कहा कि आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई होगी. ऐसे समारोहों में लोगों को बुलाने वालों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उनका इस तरह की घ’टनाओं में शामिल नहीं होने का नाटक स्वीकार्य नहीं है.
सीएम येदियुरप्पा ने कहा, नक्सलि’यों से है संबंध
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार (21 फरवरी) को कहा कि सीएए के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाली युवती का संबंध पूर्व में नक्स’लियों से रह चुका है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि लड़की के पिता ने खुद कहा है कि उसे स’जा मिलनी चाहिए और जमानत नहीं मिलनी चाहिए.
अमूल्या के पिता ने कहा, कार्रवाई हो
अमूल्या के पिता वाजी ने अपनी बेटी पर कानून के अनुसार कार्रवाई की मांग की है. वाजी ने कहा, ‘‘वह कुशाग्र लड़की है. मैंने उसे इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त नहीं रहने के लिए समझाने की कोशिश की और पहले पढ़ाई पूरी करने को कहा. मुझे पता चला था कि वह सीएए, एनआरसी के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में शामिल हो रही थी.’’ वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग वाजी से उनकी बेटी के बारे में पूछ रहे हैं और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने के लिए कह रहे हैं.
(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह lokmatnews फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Be First to Comment