ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मेें अब स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री की परीक्षाएं 17 कार्य दिवस में संपन्न करा ली जाएंगी। इससे पहले स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड समेत स्नातकोत्तर की परीक्षाओं को संपन्न कराने में महीनों लग जाते थे। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब मात्र 17 दिन ही पर्याप्त हैं। विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग निर्धारित अवधि में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर तैयारियों में जुटा है। बता दें कि सत्र-2021 की स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं का शेड्यूल लगभग तैयार कर लिया गया है। सप्ताह के अंत तक स्नातक प्रथम खंड और द्वितीय खंड की परीक्षाएं एक साथ ली जाएंगी।
परीक्षा परिणाम ससमय होंगे प्रकाशित
17 कार्य दिवस के अंदर स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं निर्धारित तिथि में लिए जाने से परीक्षा परिणाम भी समय पर प्रकाशित होंगे। बता दें कि कोरोना काल में भी मिथिला विश्वविद्यालय ने निर्धारित समय सीमा के अंदर परीक्षा परिणाम जारी कर कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं अब स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री की परीक्षाएं 17 कार्य दिवस के अंदर संपन्न कराने की तैयारी से परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने में देरी की संभावनाएं समाप्त हो गईं हैं। इससे छात्रों को समसय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं समेत आगे की पढ़ाई को लेकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन लेने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस बारे में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय में पहले जहां स्नातक, स्नातकोत्तर की परीक्षाएं तीन से चार माह तक चलती रहती थी। वहीं सभी परीक्षाओं को संपन्न करने के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। 15 से 17 दिनों के अंदर में सभी परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी। विश्वविद्यालय के लिए यह बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
लनामिवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सतेंद्र नारायण राय ने कहा कि सत्र-2021 स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 17 दिनों के अंदर लेने की तैयारी की जा रही है। स्नातक प्रथम खंड और द्वितीय खंड की परीक्षाएं अब एक साथ ली जाएगी। निर्धारित समय में परीक्षा संपन्न कराने से शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है।
Be First to Comment