KISHANGANJ : किशनगंज शहर के सौंदर्यीकरण और अतिक्र’मण मुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रया’सों को ब’ल देने स्वयं किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष दल ब’ल के साथ सड़कों पर उ’तर अतिक्र’मण हटाओ दस्ते के साथ विभिन्न चौक चौराहों पर घूम घूम कर लोगों से शहर को स्वच्छ और अतिक्र’मणमुक्त बनाने की दिशा में सह’योग की अपी’ल की. इस दौरान एसपी ने दुकानदारों को सम’झाते हुए कहा कि वे अपने सामान को दुकान के अंदर ही रखें और शहर को अतिक्र’मणमुक्त रखने की दिशा में प्रशासन का सहयोग करें. एसपी श्री आशीष ने शहर को सा’फ सुथरा और अतिक्र’मणमुक्त रखने में दुकानदारों और शहरवासियों से म’दद की अपी’ल की.
गौरतलब हो किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा ‘अतिक्र’मण हटाओ अभि’यान’ को लगातार सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. गाँधी चौक से हॉ’स्पिटल रोड, डे मार्केट, सब्जी मंडी से नगर परिषद क्षेत्र में याता’यात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभि’यान चलाया. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में एसडीपीओ अनवर जावेद, सदर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, सफाई निरीक्षक संजीव कुमार उर्फ लड्डू व भारी संख्या में पुलिस कर्मी सहित नप कर्मचारी मौजूद रहे. अतिक्र’मण हटाओ द’स्ते के साथ नप की ट्रैक्टर ट्राली व वाहनों को उ’ठाने के लिए क्रेन भी थी.
अभि’यान के दौरान याता’यात नियमों का उल्लं’घन करते पाए गए वाहन चालकों से जुर्मा’ना भी वसू’ला गया. साथ ही प्रशासन की टीम ने याता’यात नियमों के उल्लं’घन मामले में कई मोटरसाइकिल, कार और अन्य गाड़ियों को ज’प्त भी किया और वि’धिवत जु’र्माना भी वसू’ला गया. डे मार्केट चौक पर एसपी ने दुकानों के आगे सामान रखने वाले दुकानदारों को चेताया. साथ ही दुकानदारों को सड़क पर रखा सामान ह’टाने के निर्दे’श दिए. अभि’यान के दौरान स्वयं पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने दुकानदारों को बुलाकर दुकानों के आगे सामान ना रखने की सला’ह दी.
श्री कुमार ने कहा कि आपका शहर सुंदर है, इसे अतिक्र’मण कर बदसू’रत न बनाएं. जिला प्रशासन ने अतिक्र’मण हटाने का निर्ण’य लिया है, जिसमें आप सभी सहयोग करें. श्री कुमार ने बताया कि अतिक्र’मण ह’टाने की मु’हिम लगातार एक महीने तक चलेगी, जिसमें यातायात पुलिस व नप कर्मचारी संयुक्त रूप से कार्य करेंगे. जिले के सभी दुकानदार अपने सामानों को दुकान के अंदर ही रखने की आ’दत बना लें. एसपी ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने में शहरवासियों समेत दुकानदारों का भी सह’योग अपे’क्षित है.
स’ख्त तेव’र के साथ एसपी ने जारी किये निर्दे’श
बता दें कि जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष स्वयं साइबर सेनानी ग्रुप के जरिए पब्लिक फीडबैक लेकर ट्रैफिक के नए नियम बनाए हैं. 14 दिसंबर से यह नियम लागू कर दिया गया है. एसपी श्री कुमार याता’यात व्यव’स्था को लेकर जिले की सड़कों पर उतर कर लोगों से अपील भी की व ट्रैफिक व्यवस्था का घंटों मुआ’यना किया. पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि सड़’कों का काला हिस्सा पूरी तरह से खा’ली रहना चाहिए. इसमें अगर किसी भी तरह का अतिक्र’मण होगा तो उसे तत्काल मु’क्त करा कर अतिक्र’मण करने वालों के खि’लाफ स’ख्त का’र्रवाई की जायेगी. सड़क सुर’क्षा के नियमों का उल्लं’घन करने वाले को सरकारी प्राव’धानों के अनुसार भारी जुर्मा’ना देना पड़ेगा. नए नि’यम के तहत जुर्मा’ना किए जाएंगे. श्री कुमार ने यह भी कहा कि निय’मों व आदे’शों की अवहे’लना करने वालों के वाहन ज’ब्त करने वक्त किसी प्रकार की कोई पैर’वी काम नहीं आएगी.
सुबह 8 से शाम 8 तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश व’र्जित
शहरी क्षेत्र में सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक सभी प्रकार के बड़े व मालवाहक वाहनों का प्रवेश व’र्जित रहेगा. दुकानदार गोदाम और बड़े व्यवसायी अपने-अपने माल को शहरी क्षेत्रों में ना आने दें. जिला प्रशासन द्वारा निर्धा’रित समय सीमा में ये सारे लो’डिंग-अनलो’डिंग कार्य कर लें. ट्रैफिक के लिए जो वन वे और अन्य निर्दे’श जारी किया गया है, उनका कड़ाई से अनुपा’लन सुनिश्चित किये जाने हेतु नियमों का उल्लं’घन करने वालों से पुलिस स’ख्ती से निप’टेगी. सोमवार से इन नियमों को क’ड़ाई से लागू किया गया है.
जिला पुलिस कप्तान ने लोगों से अपी’ल की है कि वे ओवर-टे’किंग न करें. ओ’वरटेक के कारण दुर्घ’टना व जा’म की सम’स्या उत्प’न्न होती है. नियमानुसार ही गाडी चलायें, बच्चों पर वि’शेष ध्यान रखें. गाड़ी के कागजात-हेलमेट-से’फ्टी इत्यादि का पूर्ण प्रयोग करें. क्योंकि पुलिस खासकर शहरी क्षेत्रों में विशेष न’जर रखेगी. इसलिए यातायात निय’मों का पा’लन करते हुए वाहन चलाए और पार्किं’ग करें.
फीडबैक के बाद कई नए नि’यम किए गए लागू
शहर में याता’यात व्यवस्था बेहतर बनाए जाने को लेकर एसपी कुमार आशीष ने साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से लोगों से उनके सुझाव मांगे थे, जिसमें अधिकतर लोगों ने पुलिस अधीक्षक के इस कार्य यो’जना को सरा’हनीय बताया. कई ने शहर में फ्लाई ओ’वर ब्रिज, पार्किंग स्टैंड सहित अन्य सुझा’व भी दिए. फीड बैक व विशेष जानकारी ग्रुप से मिलने के बाद शहर की याता’यात व्यवस्था सुदृ’ढ़ करने की दिशा में नए निय’म ला’गू किए गए.
Be First to Comment