जेडीयू एमए’लसी गुलाम रसूल बलियावी को अंडर’वर्ल्ड डॉन छोटा शकी’ल के नाम से धम’की मिली है। इस मामले में एमए’लसी की ओर से राज’धानी पटना के कोतवा’ली थाने में एफआ’ईआर दर्ज करा दी गई है।
डी’एसपी लॉ एंड ऑर्डर राज किशोर सिंह ने कहा कि रवि’वार को बलि’यावी को 3 अलग-अलग नंबरों से धम’की भरे कॉल आए और कॉ’ल करने वाले ने खु’द को छोटा शकी’ल का भाई बताया। राज कि’शोर सिंह ने कहा, हमने तीनों नंब’रों को निग’रानी में रखा है। ये भार’तीय नंबर हैं और ऐसा ल’गता है कि वे स्था’नीय हैं। हालांकि, फो’न करने वा’ले ने खुद को अंडर’वर्ल्ड डॉन छो’टा शकील बताया है।
Be First to Comment