Press "Enter" to skip to content

#KISHANGANJ में डकै’ती कां’ड का 72 घंटों में सफल उद्भे’दन, लू’टे गए सामान के साथ 05 गिर’फ्तार 

 

KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : जिले के दो थाना क्षेत्रों के कई घरों में घटि’त भी’षण डक़ै’ती का’ण्ड को अंजा’म देने के 72 घंटों के अंदर मामले का सफल उद्भे’दन करते हुए घ’टना में शामिल अपरा’धकर्मियों को गिर’फ्तार करने में सफ’लता मिली है. बता दें की किशनगंज एसपी के कुशल नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने हथि’यार और लू’टे गए कई सामानों की बराम’दगी करने के साथ ही 05 अपरा’धकर्मियों को गिर’फ्तार किया है.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की 24/25 नवम्बर की रात्रि किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा एवं बहादुरगंज थाना क्षेत्र के सिकटीहार गाँव में हथि’यारों से लै’स लगभग एक दर्जन की संख्या में अपरा’धकर्मियों ने कई घरों को नि’शाना बनाते हुए भी’षण डक़ै’ती का’ण्ड को अंजा’म दिया था.

 

किशनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित 
घटना की सूचना पर मामले के सफ’ल उद्भे’दन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर वैज्ञा’निक प’द्धति से अनुस’न्धान करते हुए तकनी’की सहयोग और मानवीय श्रोतो के आ’धार पर पूर्णिया जिले के संग’ठित आपरा’धिक गि’रोह के अपरा’धियों की संलि’प्तता सामने आयी. जिसके उपरांत पूर्णिया जिले के अमौर थाना के सहयोग से दलमालपुर निवासी मो. मतिन को गिर’फ्तार किया गया.

सभी अप’राधी पूर्णिया जिले के 
गिर’फ्तारी के दौरान मो. मतिन के पास से लू’टे गए सामानों की भी बरा’मदगी की गई. पुलिस पूछताछ के क्रम में उसने लू’टे गए अन्य सामान और घटना में शा’मिल अपने सा’थियों के नाम ठि’काने पुलिस को बताये, साथ ही यह भी बताया की लू’टे गए आभूषण आदि व अन्य सामानों को किस दुकान पर बे’चा गया है. मो. मतिन की निशानदे’ही पर तत्क्षण छा’पेमारी करते हुए घट’ना में शामिल अन्य 04 अपरा’धियों को लू’टे गए सामानों के साथ गिर’फ्तार किया गया. पक’डे गए अपरा’धकर्मियों की पहचान दलमालपुर निवासी महमूद उर्फ़ करिया और सालिम, बजरडीह निवासी लड्डू, (सभी पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र निवासी) और पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के बैसा निवासी शंकर साह (सोनार) के रूप में की गई है.

हथि’यार और लू’टे गए आभूषण बरा’मद 
पुलिस के ह’त्थे चढ़े पांचों अपरा’धकर्मियों के पास तला’शी के दौरान एक लोहा का दबि’या, एक खंती, एक पं’च फाइ’टर, एक चा’क़ू, 05 मोबाइल, 4100 रूपए नगद, एक चांदी का  चेन, एक अंगूठी, एक पायल, हाथ का बेड़वा और सोने का तीन बेसर बरा’मद किया गया. मामले की मॉनि’टरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष  कर रहे थे और पुलिस कार्रवाई की पल पल की जानकारी हासिल कर रहे थे.

रहा है पुराना आपरा’धिक इतिहास 
एसपी श्री कुमार ने बताया की गिर’फ्तार सभी अपरा’धियों का आपरा’धिक इतिहास रहा है, आसपास के जिलों से भी इनका आपरा’धिक इतिहास खं’गाला जा रहा है. अपराधियों के स्वी’कारोक्ति बयान और बरा’मद मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस टीम घट’ना में शामिल अन्य फ’रार अपरा’धकर्मियों की तला’श में लगातार छा’पेमारी कर रही है.

ग’श्ती वाहन को देख बदला प्ला’न 
पूछताछ के दौरान गि’रोह का सरग’ना मो. मतिन ने बताया की वह अपने सहयोगियों के साथ घट’ना को अंजा’म देने से पूर्व अच्छी तरह रे’की किया और घट’ना को अंजा’म देने के बाद फ’रार होने के सभी रास्तों की पूरी तरह से जानकारी हा’सिल कर ली थी. घट’ना वाले दिन संध्या में गि’रोह के सदस्यों के साथ अमौर के हारुवा चौक से टेम्पू द्वारा कोचाधामन के महादेव दिग्घी पहुंचा, पर वहां थाना की ग’श्ती वाहन देख कर निर्धारित स्थान पर घट’ना को अंजा’म न देकर रास्ता बद’ल कर कोचाधामन थाना क्षेत्र के ग्राम सोंथा और बहादुरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिकटीहार के कई घरों में धा’रदा’र और नुकी’ले हथि’यारों का भ’य दिखाते हुए गृहस्वामी को क’ब्जे में लेकर ज’मकर लू’टपाट की. नगद राशि और आभूषण आदि लू’ट कर सभी अपरा’धकर्मी पैदल ही फ’रार हो गए.

छा’पेमारी में शामिल पदाधिकारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, सदर अंचल के अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद सिंह, कोचाधामन थानाध्यक्ष पुअनि सुमन कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष पुअनि संजय कुमार, तकनी’की शाखा के प्रमोद कुमार और सुमित कुमार समेत अन्य पुलिस ब’ल शामिल थे.

छा’पेमारी में शामिल एसआईटी टीम पुरस्कृत 
इस भी’षण डकै’ती कां’ड को अंजा’म देने के 72 घंटों के भीतर मामले का अनुस’न्धान करते हुए सफ’लतापूर्ण उद्भे’दन पर किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में गठि’त एसआईटी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने सम्मानित किया है.

Share This Article
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *