बिहार में 713 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान शनिवार को हुई और पांच संक्र’मितों की इला’ज के दौरान मौ’त हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमि’तों की संख्या बढ़कर 2,34,553 और मृ’तकों की संख्या बढ़कर 1253 हो गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के कुल 5585 ए’क्टिव मरीज है जिनका इलाज किया जा रहा है।
पटना में सर्वा’धिक 267 नये संक्रमित मिले
स्वास्थ्’य विभाग के अनुसार पटना में सर्वा’धिक 267 नये कोरोना संक्रमितों की पह’चान की गयी। जबकि 22 जिलों में दस से भी कम कोरोना संक्र’मितों की पहचान की गयी।
24 घंटे में 668 सं’क्रमित स्वस्थ हो गए
पिछले 24 घंटे में राज्य में 668 संक्र’मित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अबतक 2,27,714 सं’क्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.08 फी’सदी रही।
1,36,770 सैं’पल की हुई जांच
राज्य में एक दिन में 1,36,770 सैंपल की कोरो’ना जांच की गयी। अबतक राज्य में कुल 1,44,12,044 सैंपल की को’रोना जांच की जा चुकी है।
Be First to Comment