बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की देर रात चिरै’याटांड़ पुल लूटपाट के दौरान अपरा’धियों ने एक महिला शायिका परवीन की गोली मारकर हत्’या कर दी। यह खूनी वार’दात कंकड़बाग और कोतवाली थाना इलाके के बॉर्डर पर हुई। शायि’का के पति इमरान आलम ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सी’वान से पैतृक घर डेहरी ऑन सोन जा रहे थे। होटल नहीं मिलने के कारण उन्होंने ऑ’टो पकड़ा। इसके बाद दोनों स्टेशन की ओर निकले। इसी बीच चिरैया’टांड़ पुल पर कुछ युवकों ने एकाए’क ऑटो को रोक दिया। उसमें पहले से दो और यात्री सवार थे। अप’राधी सभी यात्रियों को लूटने लगे।
इमरान के मुता’बिक उनसे भी लुटेरों ने पैसे की मांग की। सीवान स्थित एक निजी बैंक में काम करने वाले इमरान ने सारे रुपए अपरा’धियों को दे दिए। इसी बीच लूट का विरो&ध करने पर अपरा’धियों ने उनकी पत्नी की आंख में गोली मार दी। मौके पर ही महिला की मौ’त हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही सबसे पहले जक्क’नपुर थाने की पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची। आनन-फान’न में घायल महिला को पीएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्’टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आराम से भाग निकले अपरा’धी
इस घटना को अंजा’म देने के बाद लुटेरे आ’राम से भाग निकले। इम’रान ने बताया कि सीवान से पटना पहुंचने के बाद वे डेहरी ऑन सोन जाने के लिए ट्रेन पकड़’ने वाले थे, लेकिन ट्रेन छूट गई। इस कारण दंपती होटल की तलाश में कंकड़’बाग गए थे। वहां से ऑटो पर बैठकर पट’ना जंक्शन स्थित होट’ल में इमरान अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। सीसीटीवी कैमरा से अपरा’धियों की होगी पहचान’इस घटना के बाद पुलि’स टीम ने देर रात आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगा’ला। जिस जगह ह’त्या की घटना हुई वहां कई कैमरे लगे हैं। अगर सीसी’टीवी कैमरे में अप’राधियों कीक फुटेज कैद हुई होगी तो पुलि’स के हाथ तुरूप का पत्ता लग सकता है।
Be First to Comment