बिहार के वैशाली में देसरी थाना क्षेत्र के चां’दपुरा ओपी के रसलपुर हबीब गांव में युवती को जिं’दा ज’लाए जाने के मामले में ओपी प्रभारी विष्णुदेव दूबे को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच के लिए महनार एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।
एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार के मुताबिक इस घ’टना के शुरुआती जांच में लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में ओपी प्रभारी को निलंबित किया गया है। मामले की जांच और सबूत इकट्ठा करने के लिए महनार एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। 30 अक्टूबर को रसलपुर हबीब गांव में 20 साल की युवती को तीन युवकों ने कि’रासन तेल डालकर आग लगा कर ज’ला दिया था। इलाज के क्रम में यु’वती की पीएमसीएच में मौ’त ही गई थी।
उधर, युवती को जिं’दा ज’लाने के मामले में मुख्य आ’रोपी सतीश कुमार ने बुधवार की शाम आत्म सम’पर्ण कर दिया। शाम को करीब 5:00 बजे स्टेशन रोड स्थित महनार के एस’डीपीओ का’र्यालय में उसने पुलिस के सामने आत्म’समर्पण किया। वहीं मामले के एक अन्य आरो’पी चंदन को पु’लिस ने मंग’लवार को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा से गि’रफ्तार कर जे’ल भेज दिया था। ती’सरा आरोपी वि’जय कुमार अब भी फ’रार है।
Be First to Comment