पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) ने यात्रियें की सुविधा के लिए 19 नवंबर से पटना से दरभंगा और सहरसा के बीच दो मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ईसीआर ने 19 नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक पटना से दरभंगा एवं सहरसा के लिए प्रतिदिन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03358 पटना-दरभंगा मेमू प्रतिदिन सुबह सात बजे पटना से खु’लेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रु’कती हुई दोपहर डेढ बजे दरभंगा पहुं’चेगी। इसी तरह वाप’सी में गाड़ी संख्या 03357 अपराह्न तीन बजे दर’भंगा से प्रस्थान करेगी और रात साढ़े नौ बजे पटना प’हुंचेगी।
राजेश कुमार ने बता’या कि गाड़ी संख्या 03360 पटना-सहरसा मेमू स्पे’शल प्रतिदिन सुबह छह बजे पटना से खु’लेगी और विभिन्न स्टे’शनों पर रुकती हुई अप’राह्न दो बजे सह’रसा पहुंचेगी। इसी तरह वा’पसी में गाड़ी संख्या 03359 सहरसा-पटना मेमू अप’राह्न तीन बजे सह’रसा से प्रस्थान करेगी और रात 10:15 बजे पटना पहुं’चेगी। उन्होंने बता’या कि इस मेमू स्पे’शल ट्रेन में या’त्रा के दौरान को’विड-19 की रोक’थाम के लिए जा’री दिशा-निदेर्शों का पा’लन क’रना होगा।
Be First to Comment