राजद के राज्यसभा सांसद सह मुख्य प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि एग्जिट पोल के आंक’ड़े अपनी जगह हैं, लेकिन बिहार के जना’देश ने स्पष्ट कर दिया है कि जन’ता बदलाव चाहती है। लोगों ने बिहार को सड़ी-गली व्यवस्था से बाहर निका’लने और नया बिहार गढ़ने के लिए सबसे बेहत विक’ल्प तेजस्वी प्रसाद यादव को माना है। बिहार ने युवा चेहरे के पक्ष में मतदा’न किया है। वहीं, कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि एग्जिट पोल से बेहतर परि’णाम मत’गणना के बाद आएंगे। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महाग’ठबंधन की सरकार बनेगी। पहला चरण बम-बम रहा। दूसरा महो-महो और तीसरे ने थई-थई कर दिया।
इससे पहले शनि’वार को अंतिम चरण के मतदान के बाद महाग’ठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता में महाग’ठबंधन ने दावा किया कि उनकी सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। राज्य में सर’कार ही नहीं बदलेगी सर’कार भी बदल जाएगा। नई सर’कार अपने एक-एक वादे पर खरा उत’रेगी। जनता से जो भी वादा किया है उसे पूरा करेंगे।
मनोज झा, प्रेमचन्द्र के अलावा वाम दलों की कवि’ता कृष्णन व अरुण मिश्रा ने साझी प्रेस’वार्ता में दावा किया कि ऐसा नैसर्गिक ग’ठबंधन नहीं दिखा। यह छवि गांव तक गई है। हमारी एकता जमीनी स्तर तक बनी रही। बद’लाव के संक’ल्प को जनता ने हाथों-हाथ लिया। अब हर चुनाव में ज’नता हवाई मुद्दों से अलग अपनी रोजी-रोटी के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और खेती किसानी पर वोट करेगी।
प्रेमचन्द मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सर’कार बननी तय है। पहली बार किसी चु’नाव में विपक्ष ने मुद्दा सेट किया। हमने रोजगार को मुद्दा बनाया तो सत्ता’धारी दलों को भी उसी पर आना पड़ा। जनता ने वोट भी उसी मुद्दे पर किया है। घोषणा’पत्र की हर बात अक्षरश: लागू करेगी सरकार। पिछले चुनाव में भी ज’नता ने भाजपा के खिलाफ वोट किया था, लेकिन नीतीश कुमार ने पिछले दर’वाजे से उन्हें सत्ता में ला दिया। वाम दलों के नेता’ओं ने कहा कि एनडीए की वि’दाई लिखी जा चुका है। कविता कृष्णन ने कहा कि पो’स्टरों से लग रहा था कि नरेन्द्र मोदी नीतीश कुमार को छो’ड़ना चाहते हैं और नीतीश कुमार उन्हें फ्रेम में लाने का प्रयास कर रहे हैं।
Be First to Comment