Press "Enter" to skip to content

घुस’पैठियों पर BJP और JDU के सुर अ’लग, नीतीश बोले- आप देश के नाग’रिक, योगी ने कहा- देश से नि’काला जाएगा

कोसी और सीमांचल के जिलों में चुनाव प्रचार आखि’री दौर में है। इसी क्रम में बुधवार को उत्तर’प्रदेश के मुख्य’मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटिहार में और बिहार के मुख्यमं’त्री नीतीश कुमार किशनगंज में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुना’वी सभा कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने दिन के 12 बजे कहा कि कटिहार सहित पूरा राज्य घुसपैठि’यों से त्रस्त है। घुसपैठियों ने देश की सुरक्षा में सेंध डाला तो उसे देश से निकाल बाहर किया जायेगा। वहीं मुख्यमं’त्री नीतीश कुमार ने दिन के 12:30 बजे कहा कि 15 वर्षो से राज्य में सदभा’वना पूर्वक विकास कर रहे हैं। आप लोग देश के नागरिक हैं आपको कौन भगा सकता है। कुछ लोग आप लोगों को ड’रा रहे हैं। उनसे बचकर रहियेगा।

 

राजद व कांग्रेस देश की सुर’क्षा के खिलाफ काम कर रहे : योगी

योगी आदित्यनाथ ने कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजि’त सभा में कहा कि राजद और कांग्रेस एक साथ देश की सुरक्षा के खिलाफ काम कर रहे हैं। घोष’णा और मुद्दे स्पष्ट हैं। बताने की जरूरत नहीं है। पिछले छह वर्षों में नरेन्द्र मोदी का काम देश की किसी जनता से छुपा नहीं है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सर’कार ने सभी तबके के लोगों को अधिकार दिलाने का कार्य किया है। केंद्र की सरका’र एक सौ अड़तीस करोड़ जनता को पूरा परिवार मानती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद दोनों राज’नीति पार्टी परिवार और पार्टी से कभी बाहर आयी ही नहीं। दोनों के लिए परिवार ही पार्टी है और पार्टी ही देश है। उनलोगों से बचने की जरूर’त है।

 

जो हाशिये पर थे, उन्हें मुख्य’धारा में लाया : नीतीश

किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड की कुट्टी पंचायत के फुलबारी धनसोना में मुख्यमं’त्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपकी सेवा करना हमारा धर्म है और फिर पूरा बिहार हमारा घर है। उन्होंने कहा कि समाज में जो लोग किनारे पर थे, उन्हें मुख्य’धारा में मेरी सरकार में लाया गया। अल्पसंख्यक, मुस्लिम, दलित, महादलित व महिलाओं को समाज के मुख्यधा’रा में जोड़ने का काम किया। मेरी सरका’र में अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदा’यिकता को कभी बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। बिहार के प्रत्येक शहरों को बाइपास से जोड़ा जाएगा और जहां बाइपास बनाने में परेशानी होगी, वहां रोड के ऊपर ओवर’ब्रिज बना कर शहर में जाम की समस्या को खत्म किया जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *