उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ताओं हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसमें बकाया कटौती प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। इसके तहत वैसे उपभोक्ता, जिनका बिजली स्मार्ट मीटर का रिचार्ज न होने और अधिक बकाया राशि के कारण कनेक्शन काट दिया गया है, वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन जोड़ा जाएगा।

यह निर्णय मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों के उपभोक्ताओं के लिए लागू किया गया है। बताया गया है कि जिलों में लगभग 2.17 लाख उपभोक्ताओं की बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने और अधिक बकाया राशि के कारण काटी गई है।

प्रबंध निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया है कि पहले यह कटौती 300 दिनों में की जाती थी। लेकिन अब पिछले तीन महीनों के औसत आकलन का अधिकतम 25% प्रति माह काटा जाएगा। यह प्रक्रिया पहले से ही उन क्षेत्रों में लागू की जा चुकी है जहां अक्टूबर 2024 के बाद स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।


Be First to Comment