बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है। बिहार पुलिस में 19,838 सिपाही भर्ती की जानी है। 6 हजार से अधिक पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। CSBC के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन 18 मार्च से 18 अप्रैल तक होंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

CSBC के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने सिपाही भर्ती-2025 की प्रक्रिया और जरूरी शर्तें बतायी है। उन्होंने कहा है कि इच्छुक छात्र 18 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 18 अप्रैल 2025 इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।




Be First to Comment