मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड स्थित होटल एम्बेसी में आज, 9 मार्च 2025 को, रोटरी क्लब ऑफ़ मुजफ्फरपुर द्वारा भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों और आमंत्रित अतिथियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं।

समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें संगीत, नृत्य और होली के पारंपरिक गीतों ने समां बाँध दिया। क्लब के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।

कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने आनंदपूर्वक भाग लिया और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ होली की खुशियों का आनंद उठाया। इस अवसर पर क्लब ने समाज सेवा से जुड़े अपने आगामी कार्यों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। समारोह उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हुआ।

Be First to Comment