जिले के सभी प्रखंडो, गांव और टोला स्तर पर हुआ मतदाता जागरू’कता कार्यक्रम। रिकॉ’र्ड 533588 लोगों ने की शिरकत। मुजफ्फरपुर ने तो’ड़ा महाराष्ट्र का रि’कार्ड। मतदाता जागरू’कता कार्यक्रम में एक दिन में पांच लाख से अधिक लोगों की भागीदारी से महाराष्ट्र का रिकॉ’र्ड टूटा।
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : आज जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों, गांव और टोला स्तर पर मतदाता जागरू’कता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को मताधिकार के प्रति जाग’रूक किया गया। आईसीडीएस के सेवि;का/ सहा’यिका, जीविका के दीदियों, NCC ,स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र के साथ आम लोगों की भागीदारी से मतदाता जागरू’कता में महाराष्ट्र का रिकॉ’र्ड मुजफ्फरपुर ने तो’ड़ दिया है।
मालूम हो कि महाराष्ट्र द्वारा उक्त कार्यक्रम के तहत एक दिन में 507367 लोगों की भागीदारी सुनि’श्चित की गई थी जबकि आज मुजफ्फरपुर जिले में मतदाता जागरू’कता कार्यक्रम में जिला स्तर पर 1080, आईसीडीएस के 105837 और जीविका के 426671 प्रतिभागियों ने(कुल-533588) मतदाता जागरू’कता कार्यक्रम में शिर’कत कर न केवल आम आवाम को मतदान करने के प्रति जाग’रूक/ प्रेरित किया बल्कि मुजफ्फरपुर जिला द्वारा रिकॉ’र्ड भी का’यम किया गया।
मालूम हो कि आगामी 3 और 7 नवंबर को मुजफ्फरपुर जिले में मतदान होगा। मतदान के दिन सभी यो’ग्य मतदाताओं की भागीदारी सुनि’श्चित करने के मद्देनजर स्विप कोषांग के द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Be First to Comment