मुजफ्फरपुर जिले में विकास कार्यों को एक और बड़ा प्रोत्साहन मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिले को 21 अरब रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिससे औराई विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण होगा। इसी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण निषाद ने धन्यवाद यात्रा निकालकर जनता को इस विकास योजना की जानकारी दी।

मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण निषाद ने 10 किलोमीटर की पैदल धन्यवाद यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह राशि क्षेत्र को चचरी मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

औराई विधानसभा काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता है। इस 21 अरब की राशि से 102 सड़कों का निर्माण होगा, 74 नए विद्यालय बनाए जाएंगे और जलशक्ति मंत्रालय की ओर से 51 किलोमीटर बांध का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

इस मौके पर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने भी इस फैसले को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इस राशि से औराई विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। लोगों की वर्षों पुरानी समस्या दूर होगी और अब मात्र आधे घंटे में मुजफ्फरपुर शहर पहुंचा जा सकेगा।”

सरकार की इस सौगात से औराई विधानसभा के लोगों को कितना फायदा होगा, ये तो समय बताएगा। लेकिन फिलहाल स्थानीय जनता इसे बड़े बदलाव के रूप में देख रही है।

Be First to Comment