MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 में सभी यो’ग्य मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो इस बाबत आज समाहरणालय परिसर मुजफ्फरपुर से सिकंदरपुर स्टेडियम तक स्वीप कोषांग मुजफ्फरपुर द्वारा वॉकाथान (पै’दल मार्च) का आयोजन किया गया। पैदल मार्च में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता-उप विकास आयुक्त सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारीगण एवं प्रेक्षक गण द्वारा अपनी भा’गीदारी सुनि’श्चित की गई। कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र, आईसीडीएस एवं जीविका के साथ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सदस्य भी शामिल थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, स्वयंसे’वियों, युवा, नए निर्वाचक और महिलाओं का हुजूम पै’दल मार्च करते हुए तथा छोड़ो अपने सारे काम,पहले चलो करें मतदान, आपका मतदान लोकतंत्र की जान ना’रे के साथ सभी सिकंदरपुर स्टेडियम पहुंचे जहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।
लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सुर’क्षित मतदान के लिए मुजफ्फरपुर तैयार है और जिले के सभी 4694 मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव की पु’ख्ता व्यव’स्था की गई है उन्होंने अपी’ल की कि 3 नवंबर और 7 नवंबर को सभी यो’ग्य मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर आएं और अपने मताधि’कार का प्रयोग करें। कहा कि इस बार के चुनाव में कोरो’ना के संक्र’मण से बचा’व तथा सुर’क्षित मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा कई कई अह’म नि’र्णय लिए गए है।
जिले में मतदान केंद्रों की संख्या लगभग डेढ़ गुनी ब’ढ़ाई गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1000 मतदाता ही मतदान कर सकते हैं और मतदान का समय में भी एक घंटे की वृ’द्धि की गई है।साथ ही सभी मतदान केंद्रों को मतदान के एक दिन पूर्व सैनिटा’इज किया जाएगा।अतः मतदाता नि’श्चिंत होकर मतदान केंद्र पर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी सत’र्कता एवं जाग’रूकता लोकतंत्र को न खेल स्था’यित्व प्रदान करता है बल्कि लोकतंत्र को मज’बूती प्रदान करने के साथ उसे जी’वंत भी बनाता है।
शप’थ कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता खुशबु गुप्ता ने सभी को श’पथ दिलाई- हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आ’स्था रखते हुए यह श’पथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंप’राओं की मर्या’दा को बनाए रखेंगे तथा स्वतं’त्र, नि’ष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरि’मा को अक्षु’ण्ण रखते हुए निर्भी’क होकर धर्म, वर्ग ,जा’ति, समु’दाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलो’भन से प्रभा’वित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उप’योग करेंगे। कार्यक्रम स्थल निर्वाचन से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
Be First to Comment