मुजफ्फरपुर में पुलिस एक भिखारी महिला के घर में शक के आधार पर छापेमारी की तो दंग रह हई। जिले के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन भोज से पुलिस ने छापेमारी कर स्व. बिहारी मांझी की पत्नी नीलम देवी (38) को गिरफ्तार किया। उसके घर से विभिन्न देशों के चांदी के सिक्के, गहने और 12 मोबाइल बरामद हुए हैं। मौके से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस को आशंका है कि बाइक चोरी की है। महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी।पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के बयान पर सोमवार को करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल (22) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नीलम देवी को एक बेटा और चार बेटी है, जिसमें से एक की शादी हो चुकी है। पुअनि ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला काफी दिनों से इलाके में भीख मांगने का काम करती थी। इस दौरान वे लोगों को चकमा देकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। पुलिस को उसके घर में सामान होने की सूचना मिली तो टीम गठित कर छापेमारी की गई।
स्थानीय मुखिया विकास कुमार सिंह के सामने महिला से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की संलिप्तता स्वीकार की है। थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि नीलम देवी का दामाद नेपाल सीमा इलाके का है। वह अक्सर नेपाल आता-जाता था। आशंका है कि नेपाल में विदेशी नागरिक द्वारा सिक्का दिया गया होगा। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी में महिला के घर से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल, चांदी की पायल, नेपाली, अफगानी, कुवैत के चांदी का एक-एक सिक्का, सोने की हनुमानी, चेन के अलावा आभूषण बरामद किए गए हैं। वहीं एक बाइक भी मिली जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस गांव के लोगों से महिला के परिवार के बारे में जानकारी ले रही है।

मुजफ्फरपुर में भिखारी महिला के घर रेड में चौंक गई पुलिस, विदेशी सिक्के, जेवर, पावर बाइक बरामद
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment