बिहार में भागलपुर में सोशल मीडिया पत्रकारों की पि’टाई की गई। गाली गलौज के साथ जमीन पर प’टककर पी’टने का आरोप जेडीयू सांसद अजय मंडल पर लगाया जा रहा है। इस पर सिसासत तेज होती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर और गुरुवार को सीवान में प्रेस वार्ता के दौरान इस घटना पर डबल इंजन सरकार पर हमला किया। अब राजद की पूर्व सांसद प्रत्याशी और लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्या ने एंट्री मार ली है। उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनके शासन काल को तांडव राज का नाम दिया है। उन्होंने सरकार पर बद’माशों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि कुशासन की पोल खुल रही है तो बौखलाहट में नीतीश कुमार जी की ही पार्टी के सांसद पत्रकारों को भी नहीं बख्श रहे। सीएम को संबोधित करते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार जी, ये आपका तांडव राज है जिसमें आपके ही बेलगाम सांसदों, विधायकों और चहेते बाहुबलियों का तांडव अब अपने उफान व परवान पर है और आपकी तरफ से तांडव जारी रखने की खुली व् पूरी छूट है।
उन्होंने आगे कहा है कि सदैव नैतिकता की झूठी दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री जी, नैतिकता का तकाजा तो ये है कि आप अपने सांसद की अविलम्ब गि’रफ्तारी का आदेश दें और अपने सोए हुए जमीर को जगाते हुए उद्दंड सांसद को अपनी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं।
इससे पहले कार्यकर्ता दर्शन सम्मान कार्यक्रम पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उन लोगों की सरकार होती और किसी सांसद ने पत्रकारों की पिटाई होता तो अब क नैशनल मीडिया की सुर्खियों तक इसे पहुंचा दिया जाता। कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई इस प्रकरण में नहीं करेगी। उन्होंने बुधवार को ट्वीट करके नीतीश कुमार पर हमला बोला था। भागलपुर सांसद अजय मंडल पर पत्रकारों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। इसका वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहा है।

पत्रकार पिटाई मामले में रोहिणी की एंट्री., नीतीश कुमार के शासनकाल को बताया ‘तांडव राज’
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment