Press "Enter" to skip to content

कुंभ स्नान पर टिप्पणी कर बुरे फंसे मल्लिकार्जुन खरगे? मुजफ्फरपुर में केस फाइल

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला में स्नान को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर किया गया है। मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदालत में मुकदमा फाइल किया है। इस मामले में आगामी तीन फरबरी को अगली सुनवाई की जाएगी। वादी अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने राजनैतिक लाभ के लिए सनातनी हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। मध्य प्रदेश के मऊ में एक रैली के दौरान कहा था कि गंगा में स्नान करने से गरीबी दूर नहीं होती और ना बेरोजगारी जाती है। मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी नेताओं के कुंभ स्नान पर तंस कसा था। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी विवादास्पद टिप्पणी की।वादी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जानबूझ कर करोड़ों सनातनी हिंदूओं को अपनी राजनीति चमकाने के लिए आहत किया। अभी देश विदेश से करोड़ों की संख्या में हिंदू धर्म को मानने वाले कुंभ स्नान करने जा रहे हैं। इसी को लेकर भारतीय न्याय संहिता, बीएनएस की धारा 298, 302 और 352 के तहत सीजेएम की अदालत में दाखिल किया जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए तीन फरबरी 2025 की तारीख तय की है।मध्य प्रदेश की रैली में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने के लिए इन लोगों में कंपीटिनशन लगा रखा है। लेकिन गंगा में स्नान करने से गरीबी दूर होती है क्या, भूखे पेट को रोटी मिलती है क्या? मैं किसी की आस्था पर चोट करना नहीं चाहता। अगर किसी को दुख हुआ तो माफी चाहता हुं। लेकिन हजारों रुपए खर्च करके डुबकियां मार रहे हैं और जब तक टीवी पर अच्छे नहीं आता तबतक डुबकी मारते रहते हैं। अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे ने विवादास्पद बयान दिया। कहा कि आप लोगों ने इतना पाप किया है कि सात जन्म क्या, सौ जन्म में भी स्वर्ग नहीं जा सकते।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *