Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की जल्द जेडीयू में एंट्री! होली के बाद शामिल होने की संभावना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की जल्द जेडीयू में एंट्री हो सकती है। जेडीयू के सूत्रों के मुताबिक होली के बाद उनके सक्रिय राजनीति में शामिल होने की संभावना है। सिर्फ नीतीश कुमार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। मुख्यमंत्री के करीबी जदयू सूत्रों ने बताया कि निशांत कुमार को राजनीति में प्रवेश कराने की मांग पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार बढ़ रही है।जानकारी के मुताबिक, बीते साल से जेडीयू में निशांत का नाम चर्चा में है। जदयू कार्यकर्ता उन्हें पार्टी में शामिल करने की डिमांड कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता इस मामले को ज्यादा तरहीज नहीं दे रहे हैं। निशांत कुमार का नाम वक्त-वक्त पर चर्चा में बना रहता है। लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता इस मामले पर बोलने से भी परहेज कर रहे हैं।हाल ही में निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार के साथ स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृहनगर बख्तियारपुर गए थे। इस दौरान उन्होने कहा था कि पिता जी ने अच्छा काम किया है, उन्हें जरुर वोट दें और दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं। बिहार की जनता के साथ पार्टी के लिए भी उनकी ये सार्वजनिक अपील थी। इससे पहले आखिरी बार साल 2015 में उन्हें पिता नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था।वहीं निशांत कुमार के बयान पर जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने उनके राजनीति में शामिल होने के बारे में कुछ संकेत दिए थे। उन्होने कहा था कि हम उनके (निशांत के) बयान का स्वागत करते हैं। उन्हें मौजूदा सरकार की अच्छी समझ है। वहीं निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर कहा था कि ऐसे प्रगतिशील विचारों वाले युवाओं का राजनीति में स्वागत है, सही समय पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि जेडीयू ने आधिकारिक तौर पर इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि पार्टी के एक नेता ने ये जरूर कहा कि अभी भी देर नहीं हुई है। हमें भविष्य के लिए निशांत कुमार को जदयू में लाने की जरूरत है। जिसके बाद निशांत कुमार के जदयू में एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *