बिहार विधा’नसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जि’लों की 71 सीटों पर मत’दान जारी हैहै। सुब’ह सात बजे ही लोग मतदा’न केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के सा’थ कता’र में खड़े नजर आ रहे। बता दें कि पह’ले चरण में 952 पुरुष व 114 महि’लाओं समेत कुल 1066 प्रत्या’शी चुना’व मैदान में हैं। इन’में आठ मंत्री भी अप’नी किस्मत आ’जमा रहे हैं। प’हले चरण के चु’नाव को ले’कर राज्य में 31,371 मत’दान केंद्र बना’ए गए हैं। इस च’रण में 2,14,84,787 मतदा’ता अपने मता’धिकार का इस्ते’माल करेंगे। पहले चरण के मत’दान में 4,45,628 नए वोटर अप’ना वोट डालेंगे।
बिहार चुनाव ला’इव अपडेट्स
– शेखो’पुर सराय प्रखं’ड के हैदर’चक गांव में 2 घंटे लेट मत’दान शुरू मशीन ख’राब होने के कारण।
– जमुई से भाजपा उम्मीद’वार और शूटर श्रेय’सी सिंह ने जिले के नया गाँव में एक म’तदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
– नवादा में बीजे’पी के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटै’क से मौत।
– गया में दो प्रत्या’शियों के समर्थकों में झड़प। बूथ के बा’हर प्रचार को लेकर हुआ झगड़ा।
– काराकाट विधा’नसभा (सासाराम) के उद’यपुर गाव में मत’दान करने आये एक अ’धेड़ की मौत मत’दान केंद्र पर ही हो गई। मत’दान केंद्र स’ख्या 151 पर वरा’खाना ( उदयपुर टोला) निवा’सी हीरा’लाल सिह कुश’वाहा 65 वर्ष मतदान करने मत’दान केंद्र पर आए थे।
Be First to Comment