Press "Enter" to skip to content

बिहार में कोहरे को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट, 30 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार में कोहरे को लेकर मौसम विभाग की तरफ से नया अपडेट दिया गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 30 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, तखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में कुछ स्थानों में अगले तीन घंटे के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है।इससे पहले मौसम विभाग ने बिहार के 29 जिलों में 20 जनवरी को घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई थी। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार के कुछ स्थानों पर सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया था।मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह कोहरे के समय पूरी सावधानी बरतें। खासकर गाड़ी चलाते समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। विजिबिलिटी कम होने के कारण यातायात में बाधा और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसे में यातायात नियमों का पालन करें। तापमान में कमी के कारण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में गर्म कपड़े पहनें और गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *