दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से प्रचार कर रही हैं। राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता से लोक लुभावन चुनावी वादें भी कर रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी चुनावी घोषणा की है। केजरीवाल ने घोषणा की है कि वो अब दिल्ली के किरायदारों को भी फ्री में बिजली और पानी देंगे।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी का लाभ नहीं मिल रहा है। चुनाव बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो हम ऐसी योजना लाएंगे जिससे किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी दोनों मिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना से पूर्वांचली समाज को बड़ा लाभ मिलेगा। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बीजेपी सरकार को भी जमकर घेरा।
Be First to Comment