पटना के बख्तियारपुर में आयोजित राजकीय समारोह में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत के अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे।दरअसल, बख्तियारपुर में पांच प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा यहां स्थापित की गई है। 17 जनवरी को प्रत्येक वर्ष यहां राजकीय समारोह मनाने का सरकार ने फैसला लिया गया था। इसके तहत आज यानी 17 जनवरी को राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पांचों स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की है।
सबसे पहले मुख्यमंत्री श्रीगणेश उच्च विद्यालय परिसर, बख्तियारपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अमर शहीद डुमर सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद सीएम ने शहीद नाथुन सिंह यादव, मोगल सिंह, पं. शीलभद्र याजी और अपने पिता कविराज रामलखन सिंह ‘वैद्य’ की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ, जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
Be First to Comment