Press "Enter" to skip to content

नीतीश की ‘ना’ पर बोले तेजस्वी- “उनके साथ जाना पैर पर कुल्हाड़ी मारने के समान है”

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि अब नीतीश कुमार के साथ गठबंधन करके अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे। तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता संवाद के दौरान यह बात पश्चिम चंपारण के बगहा पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। नीतीश कुमार कई बार कह चके हैं कि अब राजद के साथ जाने की गलती नहीं करेंगे। इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके साथ जाना पैर पर कुल्हाड़ी मारने के समान है।तेजस्वी ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि केजरवाल ने बिहारियों को गाली नहीं दी। यह विरोधियों की उन्हें बदनाम करने की चाल है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताया हैं।
IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)बगहा में तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता की स्थिति बनी हुई है क्योंकि सीएम होश में नहीं है। वे थककर मौन हो चुके हैं और कुछ अधिकारी सरकार चला रहे हैं जिनकी सेटिंग है। तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर लोक लुभावन बयान दिया। कहा कि उनकी सरकार बनी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को चार सौ से बढ़ाकर 15 सौ कर दिया जाएगा। राज्य के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।पिछले दिनों कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच फिर से मेल हो सकता है। लालू यादव ने खुलकर नीतीश कुमार ऑफर भी दे दिया। हालांकि तेजस्वी यादव हमेशा इसे इनकारते रहे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।इधर नीतीश कुमार पहले गोपालगंज, फिर मुजफ्फरपुर और उसके बाद वैशाली में बयान दिया कि दो बार गलती कर लिए अब नहीं करेंगे। वैशाली में कहा कि अटल जी ने मुझे सीएम बनाया, उनकी पार्टी के साथ ही रहेंगे। इसी सवाल पर तेजस्वी यादव का पैर में कुल्हाड़ी मारने वाला बयान आया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *