मुजफ्फरपुर में आज राजद कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गई। बता दें कि बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न से सम्मानित करने की इच्छा सभी दलित-वंचित, पिछड़ा अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों ने व्यक्त की थी। इसी संबंध में प्रदेश सचिव रंजित रजक ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा था।
वहीं प्रदेश स्तर पर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के उदेश्य से यह साइकिल यात्रा निकाली गई हैं। यह साइकिल यात्रा समाहरणालय से निकल कर मोतीझील, टॉवर होते हुए हाजीपुर पहुंचेगी। आगे उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को पटना राजभवन पहुंच कर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। इस यात्रा को लेकर जिले से लगभग 30 लोगों ने पटना की ओर प्रस्थान किया।
इस दौरान लालू विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र दीपू श्रीवास्तव, अजय कुमार राम, सिमा जायसवाल, अभिमन्यु यादव, पाले खान, निखत प्रवीण, नीलू प्रवीण, लालबाबू राईन, रविंद्र साह, राज कुमार पासवान, पप्पू चौधरी आदि उपस्थित रहें।
Be First to Comment