जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे थे। सोमवार सुबह 3-4 बजे के करीब पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें एम्स ले जाया गया। एम्स के बाद गिरफ्तार करके उन्हें बिहटा लाया गया, लेकिन उन्होंने वहां भी जांच से इंकार कर दिया उसके बाद फतुहा के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में उनका जाचं करवाया गया है, इसके बाद अब उन्हें पटना सिविल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पुलिस पटना सिविल कोर्ट लेकर जा रही है। थोड़ी देर में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इससे पहले फतुहा अस्पताल में पीके का मेडिकल चेकअप कराया गया। जन सुराज पार्टी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि एम्स प्रशासन ने पीके का मेडिकल चेकअप कराने से इनकार कर दिया था, इसलिए पुलिस उन्हें एंबुलेंस में लेकर सुबह से घूमती रही। फतुहा अस्पताल से सीधे प्रशांत किशोर को पटना कोर्ट ले जाया जाएगा। यहां से अदालत की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है।
वहीं, प्रशांत किशोर की जिस वैन को लेकर विवाद हो रहा था, गिरफ्तारी के बाद उसे शहर की पुलिस जिला परिवहन कार्यालय में ले आई है। इसके विरोध में जन सुराज ने आज पूरे राज्य मेें प्रदर्शन का ऐलान किया है।बीपीएससी ने 13 दिसंबर को 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें धांधली के आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में धरना शुरू किया। इसके बाद दो बार प्रदर्शनकारियों पर ला’ठीचार्ज हुआ और इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया। पीके से लेकर तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत सभी विपक्षी नेता अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर आए।

क्या प्रशांत किशोर जाएंगे जेल ? थोड़ी देर में सिविल कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment