Press "Enter" to skip to content

“गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें”, डॉ.अंबेडकर के अपमान के खिलाफ वामदलों का विरोध मार्च

मुजफ्फरपुर : राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ देश भर में व्यापक गुस्सा है. जगह -जगह विरोध हो रहे हैं. लेकिन न तो अमित शाह और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी प्रकार की जिम्मेदारी लेने और उपचारात्मक कार्रवाई करने को तैयार हैं. इसके खिलाफ आज वामदलों द्वारा अमित शाह से इस्तीफे की मांग पर देशव्यापी विरोध- प्रदर्शन के आह्वान पर मुजफ्फरपुर में भी विरोध मार्च निकाला गया।

यह विरोध मार्च पानी टंकी चौक मिठनपुरा से निकला और कई मार्गों से गुजरते हुए कल्याणी चौक पहुंचा जिसमें भाकपा-माले, सीपीएम और सीपीआई सहित इंकलाबी नौजवान सभा, छात्र संगठन आइसा और एआईएसएफ तथा इंसाफ मंच और मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। इस दौरान संविधान निर्माता अंबेदकर का अपमान- नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, अंबेदकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री इस्तीफा दो और देश से माफी मांगो, संविधान और लोकतंत्र पर हमला बंद करो जैसे नारे लगाए गए।

सभा को संबोधित करते हुए वाम नेताओं ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के प्रति भाजपा व आरएसएस की घृणा का प्रदर्शन है। मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है। लेकिन देश की जनता संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान की जगह मनुस्मृति को थोपने की भाजपाई कोशिश को देश की जनता बेनकाब करेगी।

IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)

विरोध मार्च में माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, माले कार्यालय सचिव विजय गुप्ता, मजदूर सभा के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, जिला अध्यक्ष होरिल राय, इंकलाबी नोजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, जिला सचिव मुकेश कुमार पासवान, शफीकुर रहमान, छात्र संगठन आइसा के दीपक कुमार, इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष फहद जमां व असलम रहमानी, सीपीएम के जिला सचिव दिनेश भगत, सुन्देश्वर सहनी, सीपीआई के जिला सचिव रामकिशोर झा, नगर सचिव रंजन महतो, कांटी सचिव महेश चौधरी, एआईएसएफ के मो. इफ्तेखार, बसंत कुमार सहित नौजवान संगठन के मो.एजाज, प्रमुख राम,मनीष यादव, मो.जावेद, ब्रजकिशोर सहनी, विकास कुमार, सुशील यादव, अशोक कुमार , आइसा के शिवम कुमार, माकपा कार्यकर्ता हीरा राम, योगेन्द्र राय, परीक्षण पासवान, माले नगर कमिटी सदस्य राजकिशोर प्रसाद, मतलुबूर रहमान, मो.शहनवाज सहित बडी़ संख्या में छात्र-नौजवान शामिल थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *