बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने मुजफ्फरपुर भ्रमण कर मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क, बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैग क्लस्टर, टेक्स्टाइल क्लस्टर तथा जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य सचिव ने मोतीपुर में 143 एकड़ में फैले भू भाग पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट के रूप में मेगा फूड पार्क का निरीक्षण किया। इसमें दो वेयरहाउस बन रहा है, एक लीची चैंबर, एक बनाना चैंबर तथा 10 माइक्रो शेड है जिसमें फूड प्रोसेसिंग से संबंधित कार्य आवंटित किए जाएंगे। मुख्य सचिव ने कार्य में तेजी लाने तथा शीघ्र पूरा कर काम शुरू करने का निर्देश दिया।
वहीं मुख्य सचिव ने बेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बैग क्लस्टर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जीविका दीदियों के कार्य और उनके जीवन में हुए बदलाव की जानकारी ली। बैग क्लस्टर में 53 शेड हैं, जिनमें से 42 शेड जीविका दीदियों को आवंटित हैं। एक शेड में 25 मशीनों के माध्यम से बैग का निर्माण किया जा रहा है। दीदियों को महिला उद्यमी योजना के तहत 10-10 लाख की सहायता दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि जीविका दीदियों के बनाए बैग खादी मॉल और अन्य प्राइवेट मॉल में भी बिकने की रणनीति बनाई जाए।
कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में 300 कारीगर कार्यरत हैं, जिनमें 200 महिलाएं शामिल हैं। कंपनी अपने विस्तार के तहत ग्लव्स और आर्मी ड्रेस बनाने की योजना पर काम कर रही है, जिससे कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 900 हो जाएगी। मुख्य सचिव ने सुझाव दिया कि कंपनी भारतीय सेना और घरेलू बाजार में भी उत्पादों की खपत के अवसर तलाशे। उन्होंने सभी इकाइयों की छत पर सोलर सिस्टम लगाने और इंडस्ट्रियल एरिया में साफ-सफाई और रखरखाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
Be First to Comment