Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: नामांकन शुल्क के विरोध में छात्रों ने चलाया “थाली बजाओ कुलपति को जगाओ” अभियान 

मुजफ्फरपुर : स्नाकोत्तर में छात्राओं से नामांकन शुल्क लेने के विरोध में छात्रों के बीच लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लगातार पांचवे दिन भी विश्वविद्यालय में छात्रों ने लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज किया। वहीं संयुक्त छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय में “थाली बजाओ कुलपति को जगाओ” अभियान चलाया।

 

संयुक्त छात्र संगठन के नेताओं में छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा, लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह, छात्र नेता पंकज सिंह, बिहार छात्र संघ के गौतम सिंह, करण सिंह, विवि अध्यक्ष तैयब खान, एआईएसएफ के महिपाल ओझा, छात्र नेता चंदन पासवान के नेतृत्व में हिंदी, कॉमर्स, साइकोलॉजी, होम साइंस, फिजिक्स, गणित,केमिस्ट्री, बॉटनी,जूलॉजी, फिलासफी, इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी संस्कृत, राजनीति विज्ञान सहित तमाम विभागों में नामांकन को बंद कराते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विवि के मुख्यालय में थाली पीट कर कुलपति के आवास कार्यालय समेत तमाम अधिकारियों के कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

वहीं लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह ने कहा कि कुलपति के इर्द-गिर्द रहने वाले, रैकेट चलाने वाले लोग जिस तरह से उन्हें गाइड करते हैं कुलपति उसी हिसाब से चलते हैं, लेकिन कुलपति को अपने स्वविवेक के आधार पर छात्र हित में निर्णय लेना चाहिए।

इस दौरान छात्रों ने नारा लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के हिटलरशाही के कारण विश्वविद्यालय में तर्क- वितर्क की स्थिति उत्पन्न हो गई है। छात्रों के बीच त्राहिमाम मचा है लेकिन कुलपति कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं।  वहीं छात्राओं ने कुलपति को दलित व महिला विरोधी कुलपति बताया। पांचवे दिन भी छात्रों के आंदोलन को देखकर डर से विश्वविद्यालय मुख्यालय में कोई भी पदाधिकारी नहीं मिले।

वहीं आंदोलन के पांचवे दिन छात्र जदयू ने भी समर्थन देते हुए छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अंकित कुमार किशन ने कहा कि बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्राओं को उच्य शिक्षा ग्रहण करने के लिए निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार की बात नहीं मान रही है और जबरन  छात्राओं से पैसा वसूल कर रही है।

छात्रा गुड़िया कुमारी ने बताया कि “फर्स्ट सेमेस्टर सेकंड सेमेस्टर, थर्ड सेमेस्टर का नामांकन राशि फोर्थ सेमेस्टर में 8 हजार एक साथ मांगा जा रहा है। ऐसे में हमलोगों का पढ़ाई अधूरा रह जाएगा, हमलोग गरीब छात्र है, हमारा कोई सुनने वाला भी नहीं है।” आंदोलन करने वालों में रमन शुक्ला, ईश्वर चंद्र राम, गुड़िया कुमारी, रितु कुमारी, अंशु कुमारी, पूनम कुमारी, आदित्य कुमार, राजा कुमार, आलोक कुमार, कोमल रानी, रिद्धि दास, अरुण कुमार, प्रीति कुमारी, अमरेश कुमार, अंशु कुमारी, सोनी कुमारी, प्रतीक्षित कुमार, मुन्नी कुमारी, काजल कुमारी, राजकुमार, सुंदर राम, शब्बू कुमारी, समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *