मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के कोल्हुआ पैगम्बरपुर स्थित तिमुल डेयरी कैम्पस में भारतीय रेड कॉस सोसाईटी मुजफ्फरपुर द्वारा संघ में कार्यरत सभी कर्मियों के मध्य रक्तदान के संबंध में जागरुकता सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० संदीप कुमार ने रक्तदान के बारे में विस्तार से बताया। वहीं संघ के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने भी रक्तदान करते हुए जानकारी दिया एवं संघ द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में संचालित समितियों के सदस्यों से भी रक्तदान करने का अनुरोध किया। इस दौरान संघ के पदाधिकारी/कर्मचारी को भी ग्रामीण स्तर पर संघ से जुड़े लोगो को जागरुक करने का अनुरोध किया गया है।
आगे प्रभारी स्थापना संजय कमार सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान जीवन दायिनी की अहम भूमिका होती है। उन्होंने सभी उपस्थित व्यक्तियों से रक्तदान करने का अनुरोध किया।
मौके पर संजय कुमार सिंह,दीपक कुमार, अजय कुमार राजशेखर,रोहित रत्न, मिथलेश कुमार राय, उत्पल कुमार चौधरी,विजय कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार, दीनानाथ, संजय कुमार, सुनील कुमार, शिव शंकर प्रसाद सिंह. विवेक कुमार झा, बिकु कुमार, मंतोष, संतोष, सुबोध कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी-कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
Be First to Comment