पटना : लोक जनशक्ति पार्टी का 25वां स्थापना दिवस आज धूमधाम के साथ मनाया गया। लोजपा रामविलास पार्टी के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रीमंडल के साथियों के साथ पहुंचे। चिराग पासवान ने उनका स्वागत किया।
सीएम नीतीश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, संतोष सुमन सहित एनडीए के तमाम नेता मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पूरा एनडीए गठबंधन एकजुट होकर हर कार्य को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम कर रहा हैं। बीते दिनों 4 सीटों पर उपचुनाव हुआ था और चारों की चारों सीटें एनडीए के घटक दलों ने जीतने का काम किया। इसके पीछे का कारण यह है कि एनडीए का घटक दल हाथ में हाथ मिलाकर मजबूती से आगे बढ़ने का काम किया।
चिराग ने कहा कि आज उनकी पार्टी का स्थापना दिवस है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम साथी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता संतोष सुमन भी मौजूद थे जो यह दर्शाता है कि हम तमाम घटक दल एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े है और आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। चिराग ने कहा कि 2025 में 225 से ज्यादा सीटे जीतेंगे। उस लक्ष्य को पाने के लिए एनडीए के साथी एकजुट है पूरी उम्मीद है कि उस लक्ष्य को हम पूरा करके रहेंगे।
Be First to Comment