राजद सांसद सुधाकर सिंह बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने राजद सांसद को 100 करोड़ रुपये के मानहानि का लीगल नोटिस भेजा हैं। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बताया कि सुधाकर सिंह को 100 करोड रुपए के मानहानि का लीगल नोटिस भेजा गया है. साथ ही सुधाकर सिंह का मेंटल हॉस्पिटल में इलाज करने की भी बात कही है. बीते दिनों सुधाकर सिंह द्वारा मेरे ऊपर बिना सबूत का करप्शन का आरोप लगाया गया था और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था. अगर मेरे उपर कोई भी करप्शन का आरोप है या कोई भी मामला थाने में दर्ज है, तो इसका सबूत दें, नहीं तो उनको फिलहाल लीगल नोटिस के माध्यम से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है।
मंत्री संतोष सिंह ने बताया कि 100 करोड रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा गया है. अन्यथा वह सबके सामने माफी मांगे. मंत्री संतोष सिंह ने कहा जिस तरह से लालू यादव अपने सभी बेटे को मंत्री बनाने में लगे हुए हैं, उसी तरह से जगतानंद सिंह अपने सारे बेटे को एडजस्ट करने में लगे हुए हैं. उनका सभी बेटा फिलहाल बेल पर है. चावल घोटाले में सुधाकर सिंह और उनका भाई अजीत सिंह भी चावल घोटाले के आरोप में जेल जा चुके हैं और फिलहाल बेल पर हैं और इनका छोटा भाई पुनीत सिंह जो डॉक्टर है वह भी एक ही महिला को एक साल में चार बार डिलीवरी कराने के आरोप में बेल पर है. सुधाकर सिंह का भाई चुनाव हार रहे हैं इसलिए सभी हताश हो गए हैं कुछ भी अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. सुधाकर सिंह का इलाज हम लोग चंदा लगाकर मेंटल हॉस्पिटल में करवाने का काम करेंगे.
Be First to Comment