NEW DELHI : बजाज कम्पनी लिमिटेड के बाद बिस्किट बनाने वाली कम्पनी पारले जी ने त’य किया है कि वह ऐसे टीवी चैनलों को विज्ञापन नहीं देगी जो टॉक्सि’टी प्रसारित करते हैं, सनस’नी फै’लाते हैं, नफ’रत फै’लाते हैं। पारले जी का ये फैसला सामान्य दृष्टि से तो साधारण है आखिर घृ’णा और झू’ठ फै’लाने वालों को विज्ञापन के माध्यम से फं’ड करने का मतलब है घृ’णा के कारोबार में खुद भी भा’गीदार बनना इसलिए ये बेहद सामान्य है कि कोई कम्पनी ऐसा न करे।
लेकिन ऐसे दौर में जबकि ऐसे किसी भी फै’सले के बाद दक्षिणपंथी नफ’रती चिंटू बायकॉ’ट कै’म्पेन शुरू कर देते हैं। तब पारले जी का ये निर्णय एक सा’हसी फै’सला लगने लगता है। आज रिपब्लिक TV जैसे टीवी चैनल पर आम आदमी पार्टी का विज्ञा’पन भी आता है। जबकि ये वो पार्टी है जो बद’लाव की राजनी’ति करने का वायदा करके चुनावों में उत’री थी लेकिन वह भी नफ’रत के इस साम्रा’ज्य में हि’स्सा लेने से नहीं चुकी, ऐसे में एक कॉरपोरेट कम्पनी का ये नि’र्णय लेना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
Be First to Comment