पटना : बिहार में बाढ़ से हालात विकराल हो चले हैं. लोगों की जान और माल पर आफत आ गई है. हजारों लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हैं. सरकार की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि बाढ़ से राहत और बचाव कार्य व्यापक पैमाने पर चलाई जा रही है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर डाली तो डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने उल्टे सवाल दाग दिया कि रोहिणी और उनके भाई कहां हैं. नेता प्रतिपक्ष कहां हैं?
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले लोग आज कहां हैं? आओ, जिम्मेदारी निभाओ. राजा रानी के पेट से जन्म लेने वाले राजकुमार और राजकुमारी, बिहार की जनता आपको जमीन पर देखना चाहती है’. विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वालों, उसका कुछ अंश इस आपदा के अवसर पर लोगों की सेवा में लगा दो तो उनकी दुआ मिलेगी’.
विजय सिन्हा के बयान के बाद आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, बिहार की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग केंद्र में बैठी सरकार से लगातार की जा रही है. जो लोग उपकार पर सत्ता प्राप्त कर मलाई चाभ रहे हैं, लूट रहे हैं, बिहार को उसमे से 1 परसेंट अगर खर्च कर दें तो बिहार का भला हो जाएगा.
उधर, सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए विभाग के मंत्री संतोष सुमन ने कहा, बिहार में बाढ़ से हालत काफी चिंताजनक है. जरूरत पड़ी तो एयरफोर्स को बुलाया जाएगा. हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट गिराए जाएंगे. लोगों को निकालने के लिए एयरफाॅर्स से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.
संतोष सुमन ने कहा, बाढ़ के कारण सोमवार सुबह 10 बजे तक 29 जिले प्रभावित हो गए हैं. बहुत दिनों के बाद ऐसी आपदा आई है. हमलोग पूरी कोशिश कर रहे हैं. कई जगह तटबंध टूटा है, जिसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं. फ़ूड पैकेट्स और नाव की सुविधा बढ़ाई गई है. हर जिले के डीएम से मॉनिटरिंग करने को कहा गया है. केंद्र सरकार भी हालात पर नजर रख रही है. जरूरत पड़ी तो सेना बुलाई जाएगी. उन्होंने इस गंभीर मसले पर राजनीति न करने की सलाह दी.
Be First to Comment