NEW DELHI : कर्नाटक के तुमकुर जिले की एक अदा’लत ने शुक्रवार को पुलिस को अभिनेत्री कंगना रनौत के खि’लाफ कृषि कानू’नों का वि’रोध करने वाले किसानों को टा’रगेट करने वाले एक ट्वीट के लिए एफआ’ईआर द’र्ज करने का निर्दे’श दिया।
कर्नाटक की अदा’लत ने अधिव’क्ता रमेश नाइक द्वारा दा’यर एक शिका’यत के आधार पर कंगना रनौत के खि’लाफ प्राथ’मिकी द’र्ज करने का निर्देश दिया था। रमेश नाइक ने कंगना रनौत के खि’लाफ शिका’यत द’र्ज कराई थी। वा’दी का कहना है कि कंगना ने किसानों का अप’मान किया है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1307957044075311105?s=20
बता दें कि कृषि से संबंधित तीन विधे’यकों के लिए संसद की मं’जूरी के बाद किसान देश के कई हिस्सों में सड़कों पर उतर गए थे। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि किसानों को गुम’राह किया जा रहा है।
कंगना रनौत ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़ल’तफ़’हमी हो उसे समझाया जा सकता है। मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, ना सम’झने की ऐक्टिंग करे उसे आपके सम’झाने से क्या फ़’र्क़ पड़ेगा? ये वही आतं’की हैं। CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी, मगर इन्होंने ख़ू’न की नदियां ब’हा दी।”
Be First to Comment